Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने लगाई सेंध
गोहाना :-8 मई : जींद रोड स्थित शहर गोहाना सिटी थाने के ठीक सामने आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर यहां से सामान और सी.सी.टी.वी. की डी.वी.आर. चोरी कर ले गए । प्रिंसिपल कुलदीप की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को विद्यालय के कमरे का दरवाजा तोड़ कर बैट्री, इनवर्टर, छत के पंखे और लोहे का सामान चोरी कर लिया गया। सी.सी.टी.वी. की डी.वी.आर. भी चुरा ली गई ।


