Breaking NewsGohanaHealth
ब्रह्मलीन महंत की पुण्यतिथि पर गोहाना के पंजाबी रामलीला मैदान में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-7 मई : कलानौर स्थित टिकाना सति भाई सांई दास के ब्रह्मलीन महंत सतीश दास की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शहर में मुगलपुरा स्थित पंजाबी रामलीला मैदान में सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। साथ में चावल और कढ़ी का लंगर वितरित किया जाएगा।
रक्तदान शिविर श्री सति भाई सांई दास सेवा दल की गोहाना इकाई द्वारा लगाया जाएगा। सानिध्य डेरे के गद्दीनशीं महंत रामसुखदास का रहेगा। अध्यक्षता सेवा दल के अध्यक्ष हरीश चुघ और संयोजन कंवल चुघ करेंगे। आयोजन समिति गगन चुघ, राजीव चुघ, रमेश परुथी और रवि सिंधवानी पर आधारित होगी।
मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी होंगे। रक्तदाताओं को हेलमेट दिए जाएंगे।


