Breaking NewsEducationGohanaPatriotism
गोहाना के गीता विद्या मंदिर में रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन, पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
टैगोर ने भारत ही नहीं, बंगला देश का राष्ट्रगान भी रचा : अश्विनी कुमार
गोहाना :-7 मई : नोबल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्रनाथ टैगोर न केवल भारत अपितु बंगलादेश का भी राष्ट्रगान रचा। मंगलवार को यह खुलासा शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने किया । वह टैगोर की 163वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय सांस्कृतिक चेतना के युगदृष्टा थे। उनको गुरुदेव के उपनाम से ज्यादा जाना जाता है। उनका जन्म 7 मई 1861 को एक बंगाली परिवार में हुआ। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ।
कार्यक्रम में हिंदी की शिक्षिका सीमा और कक्षा 8 के छात्र प्रशांत ने भी टैगोर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।


