गोहाना के बीधल गांव के स्कूल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
इसी गांव का है मृतक, सोनीपत के एक निजी अस्पताल में था हाउसकीपर
गोहाना :-6 मई : गोहाना सदर थाने के बीधल गांव के राजकीय स्कूल में एक हाउसकीपर युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने सुबह युवक का शव देखा। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एफ.एस.एल. की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
बीधल गांव निवासी मोहित (22) सोनीपत के एक निजी अस्पताल में बीते कई साल से हाउसकीपिंग का काम करता था। परिजनों के अनुसार उसने शाम को सही तरीके से खाना खाया था। इसके बाद सुबह उसका शव बस्ती के पास में ही राजकीय स्कूल में बरगद के पेड़ पर कपड़े से फंदे पर लटका मिला। सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने उसका शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की भी जांच कर रही है


