गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में पति-पत्नी, 2 पुलिस कर्मियों समेत 46 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 6 मई : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में पति-पत्नी के एक युगल और हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों समेत 46 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रिंस जुनेजा थे। रक्त के संकलन के लिए दिल्ली से रेडक्रॉस ब्लड बैंक की टीम पहुंची।
ऋषिपाल के साथ उनकी पत्नी नन्ही ने भी रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस के रक्तदान करने वाले कर्मचारी सुखबीर मलिक और राजेश मलिक रहे। बरोदा गांव के सरपंच विजय खासा ने भी रक्तदान किया।
नियमित रूप से रक्तदान करने वाले नागरिकों में मोहित, विकास, विशाल, संदीप, प्रवीण, राजेश, गोल्डी, नवीन और रणधीर ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा रोहित, आशीष, अमन, रमेश, ललित, विकास, अंकित और साहिल रहे।


