Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक अभियान में रोपे 17 पौधे
गोहाना :-5 मई : अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में समाज कल्याण संगठन ने शहर में 17 नए पौधे रोपे । ट्रैफिक से क्षतिग्रस्त दो पुराने पौधों की जगह अलग से दो नए पौधे लगा दिए गए। पौधारोपण बरोदा रोड के रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन तक, नागरिक अस्पताल और रोहतक गेट के सामने स्थित पंजाबी कॉलोनी में किया गया। कुल 17 पौधे लगाए गए। ये पौधे नीम, पापड़ी, सिल्वर ऑक, चक्रेशिया और जामुन के लगाए गए।
पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। प्रत्येक पौधे को ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया। पौधों को वाटर टैंकर की मदद से पानी भी दिया गया। पौधारोपण के लिए श्रमदान मुकेश, पवन, राजेश, मनोज, सुभाष, जगदीश, प्रवीण, विजेंद्र, हरीश, अजीत, मोनू आदि ने किया ।


