Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना पुलिस की क्राइम यूनिट ने आसिल पुत्र मेहताब को किया गिरफ्तार, 312 बोर की अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस बरामद
गोहाना :-4 मई : गोहाना पुलिस की क्राइम यूनिट ने गामड़ी गांव के आसिल पत्र मेहताब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 312 बोर का अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस आरोपी पर गोहाना सिटी थाने में शस्त्र निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर शहर में रोहतक रोड पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस को सामने देख कर उसने पीछे मुड़ कर वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले कर जब उसकी तलाशी ली, उसके कब्जे से 312 बोर की एक अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी ने अपना नाम आसिल पुत्र मेहताब और गांव गामड़ी बताया।



