Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित गुरुनानक कॉलोनी की आशा बधवा के नेत्र हुए अमर, बनी आहुति की 1004वीं नेत्रदाता
गोहाना :-3 मई : रक्तदान-नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने शुक्रवार को 1004वां नेत्रदान पुरानी अनाज मंडी स्थित गुरुनानक कॉलोनी की आशा वधवा (63) पत्नी गुरदयाल वधवा का करवाया। उनके नेत्र अमर करने के लिए दिल्ली स्थित एक निजी नेत्र बैंक की टीम पहुंची।
आधा वधवा का सुबह 6:15 बजे हार्ट फेल हो गया । उसी के साथ उनके प्राण-पखेरू उड़ गए। उनकी जीवन लीला समाप्त होने पर नेत्रदान की पहल उनके पति गुरदयाल वधवा, बेटे रमन वधवा और बहू ज्योति वधवा के साथ बेटी सारिका सीकरी और दामाद मनोज सीकरी ने की ।
दिल्ली के निजी आई बैंक से टेक्नीशियन आर.डी. स्वामी की टीम पहुंची।
नेत्रदान करवाने वाली संस्था आहुति की टीम सुरेंद्र विश्वास, गुलशन बजाज और दीपक मखीजा पर आधारित थी। पार्थिव देह का अंतिम संस्कार नेत्रदान के उपरांत किया गया ।


