गोहाना उपमण्डल के गांव कैहल्पा में ट्यूबवेल लगाने आए मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत
गोहाना :-3 मई: गांव कैहल्पा में ट्यूबवेल लगाने के लिए आए कारीगरों में से एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। खेत में पेड़ पर उसका शव फंदे पर लटकता मिला। बरोदा थाना पुलिस और एफ.एस.एल. की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया ।
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी का जसपाल व उसके साथी कैथल के सतपाल के पास बोरिंग करके ट्यूबवेल लगाने काम करता थे। वे गांव कैहल्पा में एक ईंट भट्टे के पास ट्यूबवेल लगा रहे थे। गुरुवार को काम करने के बाद जसपाल और अन्य कर्मचारी मशीन के पास सो गए थे।
शुक्रवार सुबह जसपाल का शव नजदीक में शीशम के पेड़ पर रस्सी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर बरोदा थाना से ए.एस.आई. नरेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफ.एस.एल. की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि जसपाल मानसिक रूप से परेशान था ।
विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।



