आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन की 55वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
गोहाना :-3 मई : भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन की 55वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की। मुख्य वक्ता मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया रहे ।
डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि डॉ. जाकिर हुसैन का स्वप्न
सम्पूर्ण भारत को शिक्षित देखना था । उनका अधिकांश जीवन शिक्षा के लिए समर्पित रहा। शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले डॉ. हुसैन पदम विभूषण और भारत रत्न जैसे शीर्ष अलंकरणों से सम्मानित किए गए। राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि पूरा भारत मेरा घर है । डॉ. जाकिर हुसैन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए आजाद सिंह दांगी ने कहा कि 8 फरवरी 1897 को उनका जन्म हैदराबाद में हुआ। उनका निधन 3 मई 1969 को
हुआ ।
इस अवसर पर रइसुद्दीन खान, सतबीर पौडिया, नूर हसन, सुभाष शर्मा, अंकुश कुमार, जानकी देवी, उधम सिंह, बलवान सिंह आदि भी मौजूद रहे।


