वेलकम फाउंडेशन के 137वें रक्तदान शिविर में 112 ने कमाया रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-2 मई : गुरुवार को वेलकम फाउंडेशन द्वारा शहर में दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक में अपना 137वां रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 2 महिलाओं समेत 112 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीलम मलिक रहीं । विशिष्ट अतिथि नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, हारट्रॉन स्किल सेंटर के एम.डी. सतीश शर्मा और भाजपा के बुटाना मंडल के अध्यक्ष आशीष भनवाला रहे। शिविर का संयोजन
जयवीर कौशिक, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, रामपाल दहिया, जितेंद्र शर्मा, मनजीत कुमार और जितेंद्र भारद्वाज की टीम ने किया।
पहली बार रक्तदान करने वाले युवा हितेंद्र, सतपाल, विष्णु, संदीप, दीपक और रेणु रहे । नियमित रक्तदाताओं में विधायक जगबीर सिंह मलिक के निजी सहायक प्रवेश पूनिया, प्रदीप, रमन, ज्ञानेंद्र, दीपेश, आनंद, बलवंत, हिमांशु, राजेश, कमल आदि ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। इस जांच शिविर में दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। कुल 192 नागरिकों की सेहत की जाँच की गई। एच.बी., बी.पी., ब्लड शुगर, ई.सी.जी., आई चेकअप आदि भी मुफ्त में किए गए।


