Breaking NewsCrimeGohana

गोहाना के महमूदपुर रोड स्थित रामनगर में आत्महत्या ; तीन दिन तक घर में ही पंखे से चुन्नी से लटकता रहा शव, पड़ोसियों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया

अंदर से पशु रस्सा तोड़ कर बाहर भागे तो सीढ़ियों से अंदर गए पड़ौसी

 

गोहाना :-1 मई : शहर में महमूदपुर रोड स्थित राम नगर में एक व्यक्ति का शव तीन दिन तक घर में ही पंखे पर चुन्नी से लटकता रहा । पड़ोसियों को इसकी जानकारी जब लगी, तब अंदर से पशु रस्सा तोड़कर बाहर आए। इस पर पड़ोसी घर के दोनों गेट बंद होने पर पौड़ियों के दरवाजे से अंदर गए तो वहां व्यक्ति का शव लटका मिला। इसको लेकर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचाया।

पानीपत जिले के सींक गांव का रहने वाला बिजेंद्र फिलहाल पत्नी और दो बच्चों के साथ रामनगर में घर बनाकर रह रहा था। वह ट्रैक्टरों का मिस्त्री था । उसने अपने घर के पीछे पशुबाड़ा भी बनाया हुआ है, जो उसके मकान को आपस में जोड़ता है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मंगलवार देर शाम को पड़ोसी गली में बैठे हुए थे। उसी समय बिजेंद्र के पशुबाड़े से पशु रस्सा तोड़कर बाहर निकले । इस पर पड़ोसियों ने पशुओं को संभाला। इसके बाद मकान के दोनों तरफ देखा तो अंदर से गेट बंद मिले। उन्होंने बिजेंद्र को आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद वे पौड़ियों के दरवाजे से अंदर गए। कमरे से बदबू आ रही थी । अंदर जाकर देखा तो बिजेंद्र कमरे में पंखे पर चुन्नी से फंदे पर लटका मिला। इसी को लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

इस पर शहर थाना प्रभारी मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और एफ.एस.एल. की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को भी दी गई, जो घटना के समय बच्चों सहित मायके गई थी।

जांच अधिकारी एस.आई. प्रदीप ने बताया कि मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया कि उसका पिता अक्सर शराब का सेवन करता था और मानसिक परेशान रहता था । वह और उसका भाई अब अपनी मां के साथ मामा के घर गए थे। इसी बीच उसके पिता ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगा ली।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button