दिल्ली से बुक कर इको के ड्राइवर को बीधल गांव में लूट लिया
गोहाना :-30 अप्रैल : चार युवकों ने दिल्ली से सोनीपत जाने के लिए इको को बुक किया। सोनीपत पहुंचने पर रेलवे लाइन के पुल पर इको को रुकवा लिया गया। वहां उनका एक और साथी आ गया। इसके बाद चालक से कहा कि छह किलोमीटर दूर उनके घर तक छोड़ आओ। काफी दूर तक चलने के बाद उसे गोहाना का बोर्ड दिखाई दिया और आगे जाने से मना कर दिया। इसके बाद बीधल गांव में चालक से मारपीट कर नकदी, मोबाइल, अंगूठी व दस्तावेज छीन ले गए। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया ।
दिल्ली में अशोक विहार के धर्मपाल पाठक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी इको को किराये पर चलाता है। वह सोमवार को अशोक विहार में सब्जी मंडी के पास खड़ा था और चार युवकों ने एक हजार रुपये में दिल्ली से सोनीपत तक के लिए इको को बुक किया। वह चारों युवकों को गाड़ी में बैठाकर सोनीपत आ गया। सोनीपत में रेलवे पुल के ऊपर उन युवकों ने गाड़ी रुकवा ली। करीब आधे घंटे बाद उनका एक अन्य साथी भी गाड़ी में आकर बैठ गया । इसके बाद उससे कहा कि लगभग छह किलोमीटर दूर उनका घर है और वहां तक उन्हें छोड़ दिया जाए। रास्ते में गोहाना का बोर्ड नजर आया और लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उसने आगे जाने से मना कर दिया।युवकों ने उसे जबरदस्ती ड्राइवर सीट से उतारकर पीछे सीट पर बैठा लिया और गाड़ी उनमें से एक युवक चलाने लगा। वे गोहाना की तरफ चल पड़े और रास्ते में गाड़ी इंजन गर्म होने से रुक गई ।
इसके बाद उन युवकों ने उससे मारपीट की और मोबाइल, सोने की अंगूठी, दस्तावेज व पर्स छीन ले गए। पर्स में 3500 रुपये थे। गांव बीधल के निकट घटना को अंजाम दिया गया।



