Breaking NewsGohanaHealthSocial
वेलकम फाउंडेशन लगाएगा गोहाना के दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक मे रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर
गोहाना :-30 अप्रैल : गुरुवार को शहर के दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक में वेलकम फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। सोसायटी के संस्थापक के.सी. शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीलम मलिक होंगी। विशिष्ट अतिथि शहर के नागरिक अस्पताल के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती शर्मा होंगे । चिकित्सा
शिविर में एच.बी., ब्लड शुगर, बी.पी., ई.सी.जी. और आई चेकअप की व्यवस्था भी रहेगी।


