भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 83 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-29 अप्रैल : गोहाना के सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में कुल 83 नागरिकों ने रक्तदान किया। ज्यादातर रक्तदाताओं ने प्रथम बार रक्तदान करते हुए इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोला।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि नगर गांव की सरपंच योगिता खुराना के पति प्रवीण उर्फ जस्सी खुराना थे।विशिष्ट अतिथि दिग्गज व्यवसायी जितेंद्र अरोड़ा रहे ।
रक्तदान शिविर के संयोजकों में प्रवेश कुंडू ने 53वीं बार
तो सिद्धार्थ बांगड़ ने 22वीं बार रक्तदान किया |मार्गदर्शन 223 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।
नियमित रक्तदाताओं में श्याम, संदीप, मनोज, हंस राज, दीपक, अमित, सोमवीर, नवीन, राकेश, राजबीर, जितेंद्र, नीरज, सचिन, दिलबाग, हरिओम, सत्यदेव, विक्रम, सुनील, मनजीत, राहुल शर्मा, सुमित लठवाल, सुरेंद्र, पवन नरवाल, सुरेश, जतिन, प्रदीप, राजेश, नरेश, सुनील नरवाल, सतीश, राम करण आदि ने रक्तदान किया।प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा शकील अंसारी, मनदीप, विकास, अजय, नवी शेख, राहुल, अंकित, हरीश आदि ने किया।


