सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार, मिल रहा है भरपूर समर्थन
सफीदों :-29 अप्रैल : सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क | सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गांव कर सिंधु मैं सरपंच रविंदर ने मोहन लाल बड़ोली का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया | इसके साथ ही गांव के चौकीदार कर्मवीर को भी सम्मानित किया गया |
गांव टीटो मैं सरपंच राजेंद्र एवं रघुवीर मास्टर के घर चाय पर चर्चा भी की गई और आने वाले चुनाव को लेकर मोहन लाल बड़ौली द्वारा जनता को जागरूक करते हुए उनसे वोट देने की अपील भी की गई |
इसके बाद गांव बड़ोद में पहुंचने से पहले विभिन्न जगह पर चाय कार्यक्रम किया गया | उसके बाद जन प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है की सफीदों के लोग मोहन लाल बड़ौली का कितना सम्मान करते है |
गांव बसीनी में सभा को संबोधित करते हुए मोहन लाल बड़ौली ने वहां सभी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अवगत कराया | उन्होंने बताया की देश के 11 करोड़ किसानों को इस योजना से लाभ मिला है | देश के किसानों को खाते खुलवाने की, बिल की, सिंचाई की और अन्य सभी चीज़ो की पूरी व्यवस्था प्रदान कराई गई और मोदी सरकार द्वारा ये सुनिश्चित किया गया की किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो | इसके साथ ही 53 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया | महिलाओं के लिए भी मोदी सरकार ने लखपति दीदी और उज्ज्वला योजना जैसी अनेक योजनाए चलाई | ऐसा देखा गया कि मोहन लाल बड़ोली जिस भी गांव में जा रहे हैं उन्हें लोगों का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है और लोगो द्वारा उनका गांव में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया जा रहा है