अपने पैसे वापस मांगने पर की गाली-गलौज और मारपीट
गोहाना :-28 अप्रैल : दिए गए पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने गाली-गलौज किया और मारपीट की। पीड़ित के सिर पर वार किया गया।
राजेश सहगल पुत्र रोशन लाल सहगल शहर में वार्ड नंबर 11 में शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के निकट रहता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह 26 अप्रैल की शाम को 7 बजे खेत से अपने घर वापस आ रहा था । जब वह खानपुर कलां मोड़ से आगे गढ़ी उजाले खां गांव की तरफ बने माता के पूजा स्थल के पास पहुंचा, वहां दरियापुर बस्ती का संजीव सेठी उर्फ बिल्ला पुत्र सरदारी लाल खड़ा था।
राजेश सहगल के अनुसार जब उसने संजीव सेठी से अपने दिए पैसे वापस मांगे, तब उसने उसके साथ गाली-गलौज की तथा मारपीट करते हुए किसी अज्ञात वस्तु से उसके सिर पर वार किया। इससे उसके सिर में गहरी चोट लग गई। परिजन उसे ले कर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां से उसे महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।



