गोहाना में कन्फेक्शनरी की दुकान का अंदर का गेट तोड़ कर की चोरी
गोहाना :-28 अप्रैल : शहर में ड्रेन नंबर 8 के निकट स्थित कन्फेक्शनरी की एक दुकान में शनिवार की रात को चोरी हो गई। दुकान का अंदर का गेट तोड़ कर चोर कैश और अन्य सामान चुरा कर ले गए। पीड़ित दुकानदार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया ।
रमेश पुत्र टेकराम जींद जिले के भंभेवा गांव का रहने वाला है। उसने शहर में ड्रेन नंबर 8 के करीब किराए की बिल्डिंग में कन्फेक्शनरी की दुकान कर रखी है। वह शनिवार की रात को 8 बजे दुकान बंद कर रोज की तरह से घर चला गया था। रविवार की सुबह जब वह वापस लौटा, तब उसे दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली। रमेश का कहना है कि उसकी दुकान के दो गेट हैं। एक गेट बाहर सड़क की ओर है जिस पर लोहे का शटर लगा हुआ है। यह गेट बिल्कुल ठीक है। लेकिन उसने प्लांट के अंदर जाने के लिए दो छोटा गेट लगा रखा है, उसका
लॉक टूटा हुआ मिला ।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि अज्ञात ने उसकी दुकान से 15 हजार रुपए का कैश, सिग्रेट, बीड़ी, टॉफी, फ्रूटी और बाकी का सामान चोरी कर लिया।



