बुटाना गांव में ऑटो के आगे कार अड़ा कर चालक को लूटा
गोहाना :-28 अप्रैल : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित बुटाना गांव के बस स्टैंड पर रविवार तड़के एक ऑटो वाले को लूट लिया गया। उसके ऑटो के आगे कार अड़ा दी गई तथा लकड़ी के बिंडों के साथ उतरे बदमाशों ने चालक से कैश के साथ उसका मोबाइल फोन भी छीन लिए ।
कार के पीछे हरियाणा सरकार लिखा हुआ था तथा कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा होने से पूरा पढ़ा नहीं जा सका। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रवि पुत्र सुरेंद्र सोनीपत में छोटी पुलिया, आदर्श नगर का रहने वाला है। वह ऑटो चलाता है । वह 27 अप्रैल को अपने ऑटो में दो सवारियों को लेकर जींद गया था। वह 28 अप्रैल की सुबह जींद से सोनीपत वापस लौट रहा था।
उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वह बुटाना गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा, सफेद रंग की हरियाणा सरकार लिखी एक स्विफ्ट डिजायर कार को उसके ऑटो के आगे अड़ा दिया गया। कार से 5 से 6 बदमाश बाहर निकले। उन सब के पास लकड़ी के बिंडे थे।
रवि का कहना है कि बदमाशों ने उसकी जेब से कैश और उसका मोबाइल फोन निकाल लिए।
कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। इस के चलते ऑटो चालक उस कार का पूरा नंबर नहीं पढ़ सका । उसने बुटाना गांव में ही स्थित पुलिस चौकी में शिकायत दी।



