Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना के आंबेडकर चौक पर एक व्यक्ति ने रास्ता पूछने के बहाने महिला को झांसे में लेकर उसकी सोने की बालियां लेकर हुआ फरार
गोहाना :-28 अप्रेल : गोहाना शहर में आंबेडकर चौक पर एक व्यक्ति ने रास्ता पूछने के बहाने विष्णु नगर निवासी महिला सुदेश को झांसे में लेकर उसकी सोने की बालियां लेकर फरार हो गया। महिला सुदेश ने बताया कि वह किसी काम से आंबेडकर चौक पर गई थी। चौंक पर एक व्यक्ति रास्ता पूछने के बहाने उसके पास आया। बातचीत कर व्यक्ति ने उसे झांसे मे ले लिया।
व्यक्ति ने उससे बालियों को लेकर पूछा कि वे असली सोने की हैं या नकली। व्यक्ति की बातों में आकर उसने बालियां निकाल कर जांच के लिए उसे दे दी। व्यक्ति दोनों बालियां लेकर वहां से फरार हो गया। महिला का कहना है कि व्यक्ति के भागने पर उसने शोर भी किया, किंतु वह काफी दूर जा चुका था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज चेक की जाएगी।



