महम से चोरी बाइक धनाना गांव से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
गोहाना :-27 अप्रैल : एक दिन पहले महम के मेन बाजार से चुराई गई बाइक को शनिवार को बरोदा थाने के धनाना गांव से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बाइक को चुराने वाले आरोपी को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था । पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस की टीम धनाना गांव के बस स्टैंड पर गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इसी गांव में स्थित सतलोक आश्रम के निकट एक लड़का चोरी की बाइक के साथ खड़ा है और वह उसे बेचने की फिराक में है । इस पर पुलिस आश्रम के निकट पहुंची। वहां जो लड़का खड़ा था, उसने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र ओम प्रकाश तथा गांव धनाना बताया। वह जिस बाइक के साथ खड़ा था, वह उसके कोई कागजात पेश नहीं कर सका ।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सुरेंद्र ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। उसने पुलिस को बताया कि बाइक को उसने शुक्रवार को महम के मेन बाजार से चोरी किया । वह चोरी की बाइक को अपने घर धनाना ले आया । वह चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे बाइक समेत दबोच लिया ।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।



