Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना में एक घर पर लगे हुए मोबाइल टावर से दो आर. आर. यू. सिस्टम चोरी
खुद को कम्पनी के कर्मचारी बता चुरा लिए दो आर.आर. यू. सिस्टम
गोहाना :- 26 अप्रैल : शहर के शिवनगर में एक घर पर लगे हुए मोबाइल टावर से दो आर. आर. यू. सिस्टम चुरा लिए गए। यह चोरी स्वयं को कम्पनी का कर्मचारी बता कर टावर पर पहुंचे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदीप पुत्र रामभज पानीपत के मतलौडा थाना के आदियाना गांव का रहने वाला है । वह जींद की आर. एस. सिक्योरिटी कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है । इस कम्पनी ने इंडस टावर लिमिटेड कम्पनी से पेट्रोलिंग का ठेका ले रखा है। इस कम्पनी का एक टावर शिव नगर में रमेश पुत्र सुलतान के घर की छत पर लगा रखा है ।
संदीप ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 20 अप्रैल की शाम को 4 बजे रेंज आनी बंद हो गई। इस पर जब गार्ड नरेश पुत्र दलेल के साथ जा कर देखा तो टावर के दो आर. आर. यू. सिस्टम गायब मिले।



