आहुति ने करवाये दर्शना देवी गोयल के नेत्र अमर, 1003वीं नेत्रदाता बनीं।
गोहाना :-26 अप्रैल : दर्शना देवी गोयल (83) पत्नी रतन लाल गोयल के नेत्र शुक्रवार को अमर हो गए। वह क्षेत्र की 1003वीं नेत्रदाता बनीं। उनका नेत्रदान स्वीकार करने के लिए करनाल के माधव नेत्र बैंक की टीम आई। यह नेत्रदान, रक्तदान-नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने करवाया ।
दर्शना देवी गोयल पुरानी अनाज मंडी में जैन स्थानक वाली गली में रहती थीं। वह कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उनके न रहने पर उनके नेत्रदान की पहल उनके पति रतन लाल गोयल, बेटे-बहू ईश्वर चंद गोयल और नीना गोयल, बेटी-दामाद संगीता कुच्छल पत्नी स्व. अशोक कुच्छल, मधुबाला और घनश्याम दास गुप्ता के साथ भाई-भाभी राम निवास गुप्ता, जय नारायण गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, आनंद स्वरूप गुप्ता – कुसुम गुप्ता और पुरुषोत्तम गुप्ता-सरला गुप्ता ने की। गोयल परिवार की ओर से आहुति से नेत्रदान का आग्रह मृतका के पोते विशु गोयल और पोती प्रियंका गोयल ने किया ।
करनाल के माधव नेत्र बैंक से नेत्रदान ग्रहण करने के लिए राज कुमार अरोड़ा और अनु मदान की टीम पहुंची। आहुति की टीम राहुल गोयल और दीपक मखीजा पर आधारित थी ।


