गोहाना में जुआ खेलने वालों पर पुलिस की बड़ी रेड, 24 व्यक्तियों को 243800 रूपये के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोहाना :-26 अप्रेल : गोहाना में पुलिस की जुआ खेलने वालों पर बड़ी रेड हुई है। ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 24 व्यक्तियों को पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से जुए में दाव पर लगाई गई कुल 2 लाख 43 हजार 800 रुपए की राशि बरामद हुई है। गोहाना सिटी थाना में पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में छानबीन जारी है।
सोनीपत क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के ASI राजेश कुमार अपनी टीम के साथ रोहतक रोड बाइपास गोहाना में गश्त पर थे। इस बीच सूचना मिली कि बस स्टैड के पास पूनम सिनेमा वाली गली में अनुज होटल के थोड़ा आगे बनी एक दुकान की आड में जुआ खेला जा रहा है। वहां पर रेड की जाए तो बड़ी संख्या में जुआरी हाथ आ सकते हैं।
एएसआई राजेश के अनुसार सूचना मिलते ही उन्होंने गोहाना सिटी थाना एसएचओ को मामले में जानकारी दी। वहां से मदद के लिए पुलिस के कुछ जवानों को भेजा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पास पूनम सिनेमा वाली गली मे छापा मारा। वहां पर 20-25 व्यक्तियों की आवाज आ रही थी। पुलिस ने मौके पर देखा कि बड़ी संख्या में लोग वहां हाथों में ताश लेकर जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस की मानें तो वहां मौजूद व्यक्ति 3-4 टोलियों में बंटे हुए थे। एक दूसरे को हुक्म का बादशाह आने पर 500-500 रुपए की चाल कहकर जुआ खेल रहे थे। अन्य भी आवाजें आ रही थी कि ये लो मेरी 500 की चाल, ये लो मेरी 1000 रुपए की चाल। पुलिस टीम एक दम से उनके सिर पर पहुंच गई और हिदायत दी कि वे बैठे रहें, उठे नहीं। कुछ ने उठ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को काबू कर लिया।
पुलिस ने रेड के दौरान यहां से जुआ खेल रहे कुल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब पकड़े गए लोगों से बात की तो पुलिस चौंक गई। यहां गोहाना से ही नहीं बल्कि रोहतक, पानीपत, कैराना यूपी आदि कई दूर दूर स्थानों से व्यक्ति गोहाना में जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे। इनके गोडे के नीचे से अलग अलग रुपए बरामद हुए हैं। यहां एक अखबार पर जुए में दांव पर लगाए गए 1 लाख 1 हजार 400 रुपए, ताश के पत्ते आदि बरामद हुए। सभी 24 व्यक्तियों से बरामद रकम को जोड़ा गया तो कुल 2 लाख 43 हजार 800 रुपए मौके से पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों में संजय, दीपक, रमेश, राजेश, सुनील, दर्शन, राकेश, हितेश, पवन, अनिल, हरीश, पैशन, मुसाहिद, सलमान, सुरेन्द्र, इन्द्रजीत, नरेश, नदीम, अमित, सोनु, युजममील, आलम, हीरालाल, महेश आदि शामिल हैं। इनमें से अधिकतर पानीपत से यहां जुआ खेलने आए थे। इसके अलावा यूपी, रोहतक के व कुछ स्थानीय व्यक्ति भी जुआ खेलने वालों में शामिल थे।
गोहाना थाना के IO अनूप सिंह के अनुसार पुलिस ने पकड़े गए सभी 24 व्यक्तियों के खिलाफ गोहाना सिटी थाना में ताश के पतों द्वारा पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने के जुर्म में धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस की छानबीन जारी है।



