Breaking NewsCrimeGohana
महमूदपुर गांव में कार का शीशा तोड़ कर डैशबोर्ड से चोरी
एक लाख के कैश सहित चुराए हवा भरने का पंप, घड़ी और म्यूजिक सिस्टम भी
गोहाना :-25 अप्रैल : गोहाना सदर थाने के महमूदपुर गांव में रात के समय घर में खड़ी एक कार का शीशा तोड़ कर चोरी कर ली गई। चोर कार के डैशबोर्ड में रखे एक लाख कैश समेत म्यूजिक सिस्टम, हवा भरने का पंप और घड़ी भी चुरा कर ले गए। कार मालिक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया ।
मनदीप पुत्र धर्मराज महमूदपुर गांव का रहने वाला है। उसने शाम के 5 बजे कार अपने घर की बैठक में खड़ी की। सुबह उठ कर कार के पास गया तो कार की कंडक्टर साइड का अगला शीशा टूटा हुआ था। डैश बोर्ड के साथ म्यूजिक सिस्टम भी तोड़ रखा था।
पुलिस को दिए बयान में मनदीप ने कहा कि डैशबोर्ड में रखे एक लाख रुपए, म्यूजिक सिस्टम, हवा भरने का पंप, घड़ी, चांदी का कड़ा और दो बैंकों की चेकबुक भी गायब मिलीं |उसके बयान पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया ।



