जे.एल.एन. स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताों में से भाषण में तमन्ना और वरुण, पोस्टर मेकिंग में तनु और यशिका
गोहाना :-25 अप्रैल : शहर के गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस पर प्रतियोगिताएं करवाई गईं। भाषण की प्रतियोगिता में तमन्ना और वरुण प्रथम, दीपांशी और तमन्ना द्वितीय तथा संजय तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु और यशिका का रहा |
मुख्य अतिथि गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के डॉ. संयम जैन रहे। मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया ।
डॉ. संयम जैन ने कहा कि मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टियां आदि होने से मलेरिया बुखार होता है। मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि घरों के आसपास पूरी सफाई रहे। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि मच्छर जनित मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय यह है कि हम मच्छर पैदा ही न होने दें।


