माहरा गांव में स्थित पैट्रॉल पंप से सेल्समैन ने चुराए 1.38 लाख, आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने मंजूर किया एक दिन का पुलिस रिमांड
गोहाना :-24 अप्रैल : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश सचिव जोगेंद्र मलिक के गोहाना-रोहतक मार्ग पर माहरा गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप से इसी के सेल्समैन ने 1.38 लाख रुपए चोरी कर लिए। मलिक ने इस चोरी की लिखित शिकायत भैंसवान खुर्द गांव स्थित चौकी को की। पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जोगेंद्र मलिक को इनेलो पार्टी ने पहले वर्ष 2019 और उसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में बरोदा हलके से अपना प्रत्याशी बनाया था। जोगेंद्र मलिक मूलत: ईशापुर खेड़ी गांव के हैं। उनका पेट्रोलपंप रोहतक रोड पर माहरा गांव के समीप ड्रेन नंबर 8 के निकट है। इस पेट्रोल पंप पर गोहाना शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित चोपड़ा कॉलोनी का उत्तम पुत्र बिजेंद्र सेल्समैन है।
पेट्रोल पंप मालिक और दिग्गज इनेलो नेता जोगेंद्र मलिक ने पुलिस को की शिकायत में कहा कि 21 अप्रैल को उत्तम की पेट्रोल पंप पर ड्यूटी थी। उस दिन का पूरा हिसाब-किताब उसी के पास था। आरोप है कि उस के कैश में से उत्तम 1,37,800 रुपए चुरा कर अपने साथ ले गया ।
पुलिस ने आरोपी सेल्समैन उत्तम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उत्तम को अदालत में पेश कर दिया । अदालत ने आरोपी से चोरी के धन को बरामद करने के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर कर दिया।



