Breaking NewsCrimeGohana
कथूरा गांव में गली में खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो फल विक्रेता को पीटा
गोहाना :-23 अप्रैल: कथूरा गांव में गली में खड़ी गाड़ी हटाने की कहने पर फल विक्रेता की पिटाई कर दी गई। यही नहीं बीच बचाव के लिए आए उसके पिता से भी आरोपियों ने मारपीट की। फल विक्रेता ने तीन नामजद और अन्य पर मारपीट का आरोप लगा बरोदा थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
कथूरा गांव निवासी अंकित ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव के ही बस स्टॉप पर फल बेचने की दुकान है । वह 21 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे अपनी दुकान पर ही था। पास में ही नाई की दुकान पर उसका पिता बिजेंद्र अपनी कटिंग करा रहा था। उसी समय अंकित, नीरज, दीपक व उनके तीन-चार अन्य साथी उसकी दुकान पर आए ।



