Breaking NewsEducationGohanaHealthSocial
गोहाना के गीता विद्या मंदिर ने विश्व धरा दिवस मनाया, स्कूल के बच्चों ने पोस्टरों के माध्यम से दर्शाए पर्यावरण की स्वच्छता और प्रकृति का सौन्दर्य
गोहाना :-22 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में सोमवार को विश्व धरा दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण की स्वच्छता और प्रकृति के सौन्दर्य को बखूबी दर्शाया। पोस्टर के साथ स्लोगन और भाषण के जरिए कक्षा 4 से 12 के बच्चों ने विश्व धरा दिवस पर प्रकाश डाला । कक्षा 7 के बच्चों ने लघु नाटिका प्रदर्शित की ।
विश्व धरा दिवस का कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सदन के माध्यम से मनाया गया। कक्षा 10 के छात्र सक्षम, अंशी और निष्ठा ने कहा कि जनता को पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरों से आगाह करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ शिक्षक अमरनाथ यति ने कहा कि इस वर्ष के विश्व धरा दिवस का ध्येय वाक्य ग्रह बनाम प्लास्टिक है। हमें प्लास्टिक के प्रयोग को निरुत्साहित करना होगा ।