भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा ईशापुर खेड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में गांव के पूर्व सरपंच के परिवार के 5 सदस्यों समेत 93 ने किया रक्तदान

गोहाना :-21 अप्रैल : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित ईशापुर खेड़ी गांव के जय दादा बड़ा बीर धाम में रविवार को भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में गांव के पूर्व सरपंच किताब सिंह मलिक के परिवार के 5 सदस्यों समेत 93 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। संयोजन इकाई सचिव प्रमोद गुप्ता, इकाई कोषाध्यक्ष संदीप जैन और महिला संयोजिका मानसी अरोड़ा के साथ कार्यक्रम संयोजक रविंद्र गर्ग ने किया ।
मुख्य सानिध्य बाबा रामस्वरूप बिहारी का रहा। मुख्य अतिथि इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश सचिव जोगेंद्र मलिक थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना काठ मंडी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण खंडेलवाल थे । रक्त के संकलन के लिए दिल्ली के शालीमार बाग स्थित लायंस ब्लड सेंटर से डॉ. मोहित कुमार की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर के समानांतर भंडारा भी आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग दादा बड़ा बीर मंदिर की ओर से रामछैल गोयल, कंवल सिंह मलिक, सुरेश मलिक, हवलदार सतबीर मलिक और नरेंद्र शर्मा के साथ भाविप सदस्य संजय गोयल, सुनील कुच्छल आदि का रहा ।


