Breaking NewsGohanaHealthSocial
आहुति के 1002वें नेत्रदाता बने गोहाना के विष्णु नगर निवासी जसबीर खुराना
गोहाना :-20 अप्रैल : शहर के विष्णु नगर की गली नंबर 5 में रहने वाले जसबीर खुराना (62) शनिवार को रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति के 1002वें नेत्रदाता बने । उनके नेत्रदान को ग्रहण करने के लिए दरियागंज, दिल्ली से श्रॉफ आई सेंटर की टीम आई ।
जसबीर खुराना को सुबह 8:15 बजे अचानक हार्ट अटैक हुआ और उनके प्राण पखेरु उड़ गए। उनके आकस्मिक निधन के बाद उनके नेत्रदान की पहल उनकी पत्नी सरोज खुराना, बेटी-दामाद अनु मोंगिया और प्रदीप मोंगिया, मानसी सुनेजा और सचिन सुनेजा, रिम्मा मग्गो और संजीव मग्गो के साथ बेटी विमा ने किया । परिवार के शुभचिंतक कमल आहूजा ने आहुति से खुराना परिवार की ओर से नेत्रदान का आग्रह किया ।
श्रॉफ आई सेंटर से टेक्नीशियन आर.डी. शर्मा की टीम पहुंची। आहुति की टीम सुरेंद्र विश्वास और हार्दिक निरंकारी पर आधारित थी ।


