जे.सी. आई. गोहाना स्टार के रक्तदान शिविर में 50 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-20 अप्रैल : शहर में पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में शनिवार को जे.सी. आई. – गोहाना स्टार द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस शिविर में एक महिला समेत कुल 50 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्त के संकलन के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड बैंक की टीम आई।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता जे. सी. आई.-गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। मुख्य अतिथि नगर पार्षद मुकेश देवगन थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पार्षद सुमेर चहल थे। उन्होंने रक्तदान भी किया । परियोजना निदेशक रिंकू चावला रहे । मार्गदर्शन नीरज मेहता, सुशील मेहता, हैप्पी ग्रोवर और लकी ठकराल ने किया ।
रक्त संकलन के लिए आई रोटरी ब्लड बैंक की टीम डॉ. विकास, एल. टी. रूबल, सौरव, सुरेश, आशा, नेहा और गोपाल पर आधारित थी।
जे.सी.आई.-गोहाना स्टार के सदस्यों में मनोज ठकराल और विनोद शर्मा ने रक्तदान किया । एकमात्र महिला रक्तदाता कृष्णा देवी रहीं। पुरुषों में मुख्य रक्तदाता बिजेंद्र जैन, महेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी, पारस मेहता, विक्की चौहान, सागर, अमित, अमन, दीपक, तकदीर, राहुल, विशाल, नरेश सैनी, राम निवास सैनी, साहिल सरदाना, संजय लाठ, राकेश सैनी, अशोक कुमार, नरेंद्र सैनी, विजय कुमार, संदीप मलिक, शमशेर मलिक और आशु ने किया ।
रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग पवन राजपाल, विजय बत्रा, साजन कपूर, पंकज कटारिया, शंटी बावा, सुनील राजपाल, संजय सैनी और जतीश कपूर ने किया ।


