मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने बी.पी.एस. महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक से की मांग : स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी हो दूर
गोहाना :-19 अप्रैल : मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ऑफ बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज की टीम ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जे.सी. दुरेजा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि महिला मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी को नई भर्तियों से जल्दी से जल्दी दूर किया जाए।
टीम का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ने किया। टीम में महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र मलिक के साथ डॉ. प्रवीण राणा, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. सुनीता सिवाच, डॉ. सुनीता मलिक, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. चिरंजीव गठवाल, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. प्रतीक कुमार और डॉ. चंद्रभान थे ।
एसोसिएशन ने चुनाव आयोग और प्रदेश के मुख्य सचिव के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद चुनाव ड्यूटी लगाए जाने का कड़ा विरोध किया। वेतन निर्धारण और टी. ए. बिलों के भुगतान में विलंब पर रोष व्यक्त किया गया। अर्जित अवकाशों की त्रुटियों को दुरुस्त न किए जाने, नियमानुसार अकादमिक अवकाश आवंटित न होने, एल.आर.ए. में समय अनुसार बढ़ोत्तरी न होने पर एतराज किया गया। निदेशक डॉ. जे.सी. दुरेजा ने एसोसिएशन की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।


