आजाद हिन्द देशभक्त मोर्चे ने गोहाना के चंद्रशेखर आजाद पार्क में तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का किया आयोजन
गोरिल्ला रणनीति थी तात्या टोपे की पहचान : रमेश मेहता
गोहाना :-18 अप्रैल : गुरुवार को पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह हुआ। नागरिकों ने तात्या टोपे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की।
मुख्य वक्ता पार्क सुधार सभा के पूर्व अध्यक्ष मास्टर रमेश मेहता थे । उन्होंने कहा कि तात्या टोपे ने 1859 की क्रांति का बिगुल फूंका था । 1859 में देश में आजादी की अलख जगाने वाले तात्या टोपे को 1857 की आजादी की पहली क्रांति में निर्णायक भूमिका निभाने पर फांसी दी गई थी। तात्या टोपे ने 1857 के विद्रोह में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया था और अपनी गोरिल्ला रणनीति के लिए जाने गए।
मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा कि तात्या टोपे एक ऐसे योद्धा थे जिन्हें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू करने का श्रेय दिया जाता है।तात्या टोपे ने भारतीय उपमहाद्वीप में ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी थी। ब्रिटिश हुकूमत द्वारा 18 अप्रैल 1859 को उन्हें शिवपुरी में फांसी दे दी गई थी ।
श्रद्धांजलि समारोह में नितिन कालड़ा, पवन छाबड़ा, कृष्ण झंडई, सुभाष तनेजा, अजय पौडिय़ा, हर भगवान वसूजा व सुरेंद्र सेठी मौजूद रहे।


