गोहाना की नई अनाज मंडी में पहले मुनीम, फिर दुकान में घुस कर आढ़ती को पीटा
गोहाना :-18 अप्रैल : नई अनाज मंडी में पहले मुनीम को और बाद में दुकान के अंदर घुस कर आढ़ती को पीटा गया। आढ़ती और मुनीम को महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया । आढ़ती का आरोप है कि उससे 5 लाख रुपए और सोने की चैन लिए गए। लेकिन पुलिस जांच में केवल मारपीट की तसदीक हुई ।
दीपक पुत्र जोगेंद्र बरोदा गांव का है। उसने गोहाना की नई अनाज मंडी में दुकान नंबर 338 में आढ़त का काम कर रखा है। उससे अगली ही दुकान नंबर 339 मुंडलाना गांव के सोनू पुत्र राम निवास की है। दीपक का आरोप है कि बुधवार तड़के डेढ़ बजे सोनू दुकान के आगे मोबाइल फोन पर बात कर रहा था । उसको होरन बजा कर गाड़ी के आगे से हटने के लिए कहा। वह गाली-गलौज करने लगा तथा गाड़ी पर जोर से मुक्का मारा। तब बीच-बचाव से मामला शांत हो गया ।
दीपक का कहना है कि दिन के करीब एक बजे सोनू 10-12 लड़कों के साथ आया। उसने पहले दुकान के बाहर मुनीम राहुल पुत्र प्रदीप गांव आहुलाना को लाठी-डंडों से पीटा। उसके बाद दुकान के अंदर घुस कर स्वयं उससे मारपीट की गई। आरोपी दुकान में तोड़-फोड़ कर पांच लाख रुपए और सोने की चैन लूट कर ले गए।
दीपक और उसके मुनीम राहुल को शहर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उन दोनों को बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस पर पुलिस ने नामजद सोनू और उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने वारदात की जांच करते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज का अवलोकन किया। पुलिस को फुटेज में केवल मारपीट मिली। लूटपाट की पुष्टि नहीं हो सकी।



