गोहाना में ढाबे पर खाना खाने गए हलवाई पर हमला
गोहाना :-17 अप्रैल : एक ढाबे पर अपने दोस्त के साथ खाना खाने गए एक हलवाई पर हमला कर दिया गया तथा उसे कांच की बोतल तोड़ कर मारी गई। उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई दोनों को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हलवाई के बयान पर एक नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राकेश उर्फ काला पुत्र श्रीकृष्ण वजीरपुरा गांव का रहने वाला है। वह शादियों में हलवाई का काम करता है। वह अपने ही गांव के रहने वाले अपने दोस्त बिजेंद्र पुत्र सतबीर के साथ महम रोड के टी प्वाइंट पर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था ।
पुलिस को दिए बयान में राकेश ने कहा कि एक बाइक पर तीन लड़के आए। उन्होंने ढाबे पर पहुंचते ही राकेश को गालियां देना शुरु कर दिया। मना करने पर एक लड़का, जाे अपना नाम रिंकू पुत्र हवा सिंह और गांव आहुलाना बता रहा था, ने कांच की बोतल तोड़ कर उसके सिर और कमर में मारी। इस आरोपी के साथ आए बाकी के दो लड़कों ने बिजेंद्र को पीटा। उसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।
राकेश और बिजेंद्र को परिजन उपचार के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में ले कर आए। वहां से उन दोनों को खानपुर कलां गांव में स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।



