मदीना गांव एक खेत में किसान की हत्या का प्रयास, पिता-पुत्र नामजद
गोहाना :-17 अप्रैल : बरोदा थाने के मदीना गांव में मंगलवार की रात को एक किसान की हत्या का प्रयास किया गया। उस पर पांच से छह गोलियां चलाई गईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। उसने अपने पर प्राणघातक हमले के लिए खेत के पड़ोसी और उसके बेटे को नामजद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
संदीप पुत्र रामचंद्र मदीना गांव निवासी है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह रात 8:40 बजे अपने खेत में फसलों की सिंचाई के लिए गया । उस समय उसका पड़ोसी सतीश पुत्र रामफल भी वहीं था । वह उसे देखते ही गाली-गलौज करने लगा। उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपने बेटे को भी फोन कर बुला लिया ।
संदीप का कहना है कि सतीश का बेटा रवि हथियार समेत खेत में पहुंचा तथा उस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। रवि उस पर गोलियां दागता रहा । वह भाग-भाग कर बचता रहा। उस पर आरोपी ने 5 से 6 गोलियां चलाईं, पर वह बच गया। आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा F.S.L. की टीम को भी बुलवाया गया। पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई भी खाली खोल बरामद नहीं हुआ।



