सिवाणका गांव के युवक से पैसे वसूलने के लिए, मजदुरी करवाने के लिए अपहरण कर बनाया बंधक
गोहाना :-17 अप्रैल : बरोदा थाने के सिवाणका गांव के एक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया ।
आरोप है कि उसे बंधक उससे बकाया पैसे वसूलने के लिए मजदूरी करवाने के लिए बनाया गया । इस मामले में पीड़ित के पिता के बयान पर चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हवा सिंह पुत्र नत्थूराम सिवाणका गांव का रहने वाला है। उसके अनुसार उसका बेटा मोहित किसी कार्य से कासंडी गांव में सीमा के पास गया था।मोहित वापस नहीं आया ।
इस पर सीमा से संपर्क किया गया। तब सीमा ने उसे बताया कि गन्नौर के चुलकाना गांव के भीमा और सुमित, कासडी गांव के संजय और मुल्ला मारपीट कर मोहित को अपने साथ बाइक पर जबरदस्ती ले कर गए हैं ।
हवा सिंह का कहना है कि जब उसने मुल्ला को फोन किया, तब उसने कहा कि मेरा तेरे बेटे के साथ लेन-देन है। जब तक वह बकाया रकम नहीं चुकाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उससे शेष रकम वसूलने के लिए उससे बंधक बना कर मेहनत मजदूरी करवाई जाएगी।
अपहृत युवक के पिता के बयान पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी ।



