Breaking NewsCrimeGohana
बी.पी.एस. महिला मेडिकल कॉलेज से चुराए गए 16 हजार रुपए के साथ केयर टेकर गिरफ्तार
गोहाना :-17 अप्रैल : दो दिन पहले बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से एक व्यक्ति के बैग से 16 हजार रुपए चोरी हो गए थे। उस चोरी के आरोप में महिला थाने की पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के एक केयर टेकर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की पूरी रकम बरामद हो गई। शमशाद पुत्र नजीर मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इस समय वह सोनीपत की न्यू महावीर कॉलोनी में रह रहा है। 15 अप्रैल को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के वार्ड नंबर 7 से उसके बैग से 16 हजार चोरी हो गए। शमशाद ने इस चोरी का संदेह वार्ड के केयर टेकर कुलदीप पुत्र सूरजमल गांव मुंडलाना पर जाहिर किया। इस पर उसे नामजद करते हुए महिला थाने में चोरी का केस दर्ज हुआ।



