Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी के वीरान घर में चोरों ने किया हाथ साफ
मायके गई महिला के पीछे से वीरान घर में हो गई चोरी
गोहाना :-17 अप्रैल : शहर की चोपड़ा कॉलोनी की गली नंबर 14 के एक घर में मंगलवार की रात को चोरी हो गई। चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह तब मिली जब पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखा। मकान मालिक मंगलवार की शाम को ही अपने मायके में गई थी। उसने वापस लौट कर पुलिस में अज्ञात पर केस दर्ज करवाया।
रितु मलिक पत्नी अशोक मलिक चोपड़ा कालोनी में रहती है। वह मंगलवार की शाम को गांव मनाना स्थित अपने मायके में गई। बुधवार प्रात: उसकी पड़ोसी निर्मला पत्नी सुनील प्रजापति ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल की और उसे बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है।
इस पर रितु मलिक वापस लौटी। उसके अनुसार उसके घर की अलमारी से एक सोने की अंगूठी, एक लेडीज रिस्ट वॉच और तीन हजार रुपए के कैश को चुरा लिया गया।



