पुलिस की क्राइम यूनिट ने भैंसवाल कलां गांव से 32 बोर की पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा
गोहाना :-17 अप्रैल : पुलिस की क्राइम यूनिट, गोहाना के गोहाना खरखौदा मार्ग पर भैंसवाल कलां गांव में आंवली मोड़ पर नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
उसके कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार क्राइम यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि फरमाणा गांव की ओर से एक व्यक्ति भैंसवाल कलां गांव में आ रहा है। उस के पास एक अवैध देसी पिस्तौल है। इस पर पुलिस ने भैंसवाल कलां गांव में आंवली मोड़ पर नाकेबंदी लगा दी। थोड़ी देर बार वहां फरमाणा की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया ।
जब उसकी तलाशी ली गई, आरोपी के कब्जे से 32 बार की अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। इस पिस्तौल में 32 बोर का एक जिंदा कारतूस भी लोड था |
पूछताछ में आरोपी की पहचान खरखौदा थाने के फरमाणा गांव के निवासी प्रियांशु उर्फ चोटी पुत्र प्रवीण के रूप में हुई ।
उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस गोहाना सदर थाने में दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया गया ।



