Breaking NewsCrimeGohana
पंचायती राज विभाग की क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 39 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा, भेजा हिरासत में
सोनीपत :-17 अप्रेल : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पंचायती राज विभाग की क्लर्क को 39 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि क्लर्क ने विकास कार्यों में खर्च हुई राशि के बिल पास करने के नाम पर ठेकेदार से रुपये मांगे थे। महिला क्लर्क को अदालत में पेश किया जाएगा।
गांव रोहट निवासी विकास ने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी थी कि वह पंचायती विभाग की तरफ से विकास कार्य कराने का ठेका लेते हैं। सिलाना, सिसाना और सेहरी में विकास कार्य के लिए उन्हें 11.14 लाख रुपये का टेंडर मिला है। इसमें से 7.51 लाख उन्हें मिल चुके हैं। अब वह 3.43 लाख रुपये रिलीज करवाने के लिए क्लर्क निशा के पास गए तो उनसे रिश्वत की मांग की गई। उनसे 39 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे गए। उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस की टीम को कर दी। इसके बाद इंस्पेक्टर भगत सिंह, एएसआई वपेंद्र, रेनू व जगजीत और हवलदार संदीप की टीम बनाई गई। टीम ने रिश्वत की राशि देकर विकास को क्लर्क के पास भेज दिया। जब विकास पंचायती राज विभाग कार्यालय के पास रिश्वत की राशि निशा को दी तो उसी समय टीम ने छापा डाल दिया। निशा को रिश्वत की राशि सहित रंगेहाथ पकड़ लिया गया। महिला को मेडिकल कराने के साथ ही अदालत में पेश किया जाएगा।



