विश्व सुर दिवस पर शहर के सेक्टर 7 के पार्क में आवाज को मीठा बनाने के लिए योगाभ्यास करवाया गया
सुर भगवान का दिया हुआ अमूल्य उपहार : डॉ. सैनी
गोहाना :-16 अप्रैल : आप का सुर भगवान द्वारा आप को दिया हुआ अमूल्य उपहार है । मंगलवार को यह टिप्पणी योगाचार्य डॉ. सुरेश सैनी ने की। वह विश्व सुर दिवस पर शहर के सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में आवाज को मीठा बनाने के लिए योगाभ्यास करवा रहे थे। अध्यक्षता सहायक योग शिक्षक आजाद सिंह दांगी ने की।
डॉ. सुरेश सैनी ने चिंता व्यक्त की कि मद्यपान, धूम्रपान और चिल्लाकर बोलने से आवाज से संबंधित तकलीफें बढ़ रही हैं। उनके अनुसार भ्रामरी, सिंहासन और उज्जाई से वाणी को सुरीला बनाया जा सकता है। सहायक योग शिक्षक दांगी ने कहा कि आवाज व्यक्तित्व का अहम अंग है। जिनकी आवाज मोटी और फटी होती है, वे हीन भावना के शिकार हो जाते हैं । दांगी ने कहा कि योग की मदद से आवाज को सुधारा जा सकता है।
इस अवसर पर जग महेंद्र बाजवान, जोगेंद्र मक्कड़, रणधीर राठी, दयानंद शर्मा, प्रेम कौर, ज्योति मक्कड़, सुशीला मक्कड़, किरण जुनेजा, जगमति सैनी, सुनीता सैनी, निर्मला, सुनीता, प्रेमलता मलिक आदि भी मौजूद रहे।


