गांव गामड़ी में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
शादी के कुछ ही दिन में गर्भवती हो गई नवविवाहिता ने लगाया फंदा
गोहाना :-16 अप्रैल : गांव गामड़ी में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। शादी के कुछ दिन वह गर्भवती हो गई थी, जिस पर ससुराल वाले उस पर शक करते थे। उसे दहेज की मांग को लेकर भी प्रताड़ित किया जाता था । मृतका के पिता की शिकायत पर उसकी बेटी के पति समेत पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।
गांव खेड़ी गुर्जर के मुकेश कुमार ने सदर थाना गोहाना की पुलिस को बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी कार्तिका की शादी 18 फरवरी 2024 को गांव गामड़ी के सुमित के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बेटी गर्भवती हो गई। उसके बाद पति सुमित, सास, देवर और अन्य परिजन उसकी बेटी को ताने देने लगे कि यह बच्चा हमारा नहीं है।
संदेह के चलते उसकी बेटी का दो बार अल्ट्रासाउंड करवाया गया। उसकी बेटी से झगड़ा करने लगे। कुछ दिन पहले उसने अपनी बेटी को अपने पास बुला लिया था। रविवार को उसकी बेटी का पति सुमित और उसका देवर पंकज उनके घर आए और कार्तिका को साथ ले जाने के लिए कहने लगे। इस पर उसने कहा कि आप अगले रविवार को कार्तिका को ले जाना ।
इस पर दोनों गुस्सा हो गए गए और बोले कि इसको आज ही भेजो, इसके बाद हम नहीं लेकर जाएंगे और फैसला करेंगे। उसकी बेटी भी उनके साथ जाने से बार-बार मना कर रही थी लेकिन उसने सामाजिक मर्यादा को ध्यान में रखकर उसे भेज दिया ।
सोमवार सुबह उन्होंने सुमित के मोबाइल पर काल की तो कहा कि सब ठीक है। बेटी से बातचीत करवाने पर कहा कि अभी हम चाय पी रहे हैं, कुछ देर बार करवाता हूं। उसके एक घंटे बाद ही पंकज का उसके बेटे पास फोन आया और कहा कि कार्तिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद वे परिवार के साथ गांव गामड़ी पहुंचे तो उसकी बेटी का शव बिस्तर पर मिला और गले पर फांसी के निशान थे।
मुकेश का आरोप है कि उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया, जिससे तंग आकर उसने जान दी।



