15.67 लाख का जुर्माना न भरने पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने काटा कनेक्शन
गोहाना :-16 अप्रैल : मेन बाजार स्थित न्यू लाइट ड्राई क्लीनर की दुकान का बिजली का कनेक्शन सोमवार को काट दिया गया तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी मीटर उतार कर अपने साथ ले गए।
इस दुकान पर बिजली की चोरी मिलने पर 15.67 लाख रुपए का जुर्माना किया गया था। निगम का कहना है कि आरोपी दुकान को कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली।
सुरेश पुत्र माई चंद की दुकान ड्राई क्लीनिंग की है। इस दुकान पर करीब दस दिन पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के गोहाना सिटी सबडिवीजन के एस.डी.ओ. विकास सूर्यवंशी की टीम ने छापा मारा था। छापे में मौके पर बिजली चोरी मिली थी। उसके आधार पर दुकान पर 15 लाख 67 हजार 893 रुपए का भारी-भरकम जुर्माना किया गया था।
मंगलवार को सिटी सबडिवीजन के जे.ई. सुनील चौहान दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का बिजली का कनेक्शन काट दिया तथा वह अपना मीटर उतार कर अपने साथ ले गए। चौहान का कहना था कि आरोपी दुकानदार ने जुर्माने का भुगतान नहीं किया। उनके अनुसार आरोपी दुकान ने जुर्माने को अदालत में चुनौती दी थी, पर वहां से आरोपी को कोई राहत नहीं मिली।उसी के बाद कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की गई है।



