लाठ गांव में अपने ही पौने दो साल के मासूम बेटे पर गोली चलाने के आरोपी पिता को गोहाना सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अपने पिता की जान लेना चाहता था, लेकिन गोली का निशाना चूक गया और गोली उस के बेटे को लग गई।
गोहाना :-16 अप्रैल : अपने ही पौने दो साल के मासूम बेटे पर गोली चलाने के आरोपी पिता को गोहाना सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी अपने पिता की जान लेना चाहता था, लेकिन गोली का निशाना चूक गया और गोली उस के बेटे को लग गई। आरोपी पर पहले से चार और केस दर्ज बताए जा रहे हैं।
घटना लाठ गांव की है। अगस्त 2022 में जन्मे अयांश पुत्र अजय को गोली लगने के बाद गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंची। वहां उपचाराधीन अयांश के पास उसकी मां और दादा जोरा सिंह मिले। मासूम के दोनों परिजनों ने पुलिस को कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस लाठ गांव में मौके पर पहुंची। वहां खून मिलने से स्पष्ट हो गया कि गोली घर में ही चली तथा उसे किसी ओर ने नहीं अपितु उसके पिता अजय ने चलाया । अजय वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।
अब पुलिस बेटे के कत्ल के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रकाश में आया है कि आरोपी ने लव मैरिज की थी। लेकिन वह कोई काम-धंधा नहीं करता था । इस पर घर में क्लेश होता था तथा उसकी प्राय: पिता के साथ तनातनी रहती थी। घटना के दिन आवेश में आ कर अजय ने अपने पिता जोरा सिंह पर बंदूक तान ली। जब वह पिता पर गोली चलाने ही वाला था कि उसकी पत्नी ने उसके हाथ पर हाथ मारा। इससे हाथ हिलने से उसका निशाना चूक गया तथा गोली वहीं पास में सो रहे अयांश को जा लगी। लहूलुहान अयांश को उसके दादा और मां ही महिला मेडिकल कॉलेज में ले कर पहुंचे।
इस मामले में हत्या के प्रयास का केस पुलिस ने अपने स्तर पर दर्ज किया था। वजह थी कि परिजनों का कोई बयान देने के लिए तैयार न होना। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया । अदालत ने अजय का चार दिन का रिमांड मंजूर कर दिया । गोली चलाने का हथियार भी आरोपी से बरामद किया जाना है। पुलिस ने रहस्योद्घाटन किया कि आरोपी अजय पर
पहले से चार और केस दर्ज है। गाड़ी छीनने का केस पानीपत का है, चोरी करने का मामला बरोदा थाने का है तो शेष दो मामले आर्म्स एक्ट के हैं। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है।



