गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 3 पुलिस कर्मचारियों समेत 73 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-15 अप्रैल : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया। इस शिविर में हरियाणा पुलिस के तीन कर्मचारियों समेत 73 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल और विशिष्ट अतिथि इसी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता थे। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की तथा मार्गदर्शन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा ।
हरियाणा पुलिस से विनोद कुमार, दीपक कुमार और कप्तान सिंह ने रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता सत्यवान नरवाल ने 95वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदान करने वाले नागरिकों में प्रदीप, परविंद्र, नवीन नरवाल, नीरज, रामकिशन, वीरेंद्र, सतबीर सैनी, कप्तान सिंह, नवीन और धर्मबीर ने रक्तदान किया।इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा राकेश, पंकज, अनीश, साहिल और मुकेश रहे।


