जींद में अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर भड़के गोहाना के दलित संगठन
गोहाना :-15 अप्रैल : जींद जिले के लोहचब गांव में संविधान निर्माता की प्रतिमा को जला कर खंडित करने पर गोहाना शहर के दलित संगठन भड़क उठे। उन्होंने सोमवार को अंबेडकर चौक में एकत्र हो कर रोष प्रदर्शन किया तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ सरकारी खर्च पर प्रतिमा लगवाने की मांग की ।
ओम प्रकाश मेहरा, धूला राम, अशोक बामनिया, राम मेहर मान, रवि इंदौरा और रामू रामपाल वाल्मीकि ने कहा कि लोहचब गांव में संविधान निर्माता की प्रतिमा 6 अप्रैल को स्थापित की गई थी। सतीश उरलाना, भले राम नरवाल, सूरजभान नागर, हरिदास गिरोह और प्रेम सिंह धानिया ने कहा कि नई प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल को जयंती के दिन प्रस्तावित था। महेंद्र सरोहा, जगत सिंह मदीना, ईश्वर फौजी, जगशेर नूरनखेड़ा, संदीप नरवाल और हरिपाल कथूरा ने कहा कि अनावरण से पहले ही प्रतिमा को जला कर खंडित कर दिया गया ।
सरोज देवी, डॉ. सतबीर नरवाल, कृष्ण छाछिया, प्रकाश आहुलाना और जयपाल नागर ने कहा कि दलित समाज की भावनाओं को आहत करने के आरोपी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किए जाएं तथा अंबेडकर की प्रतिमा को यथाशीघ्र सरकारी खर्च से बनवा कर लगवाया जाए ।