गोहाना में आप कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस
गोहाना :-14 अप्रैल : रविवार को संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती को आम आदमी पार्टी के गोहाना हलके और बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ – तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाया ।
दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शहर में अंबेडकर चौक में जमा हुए। वहां दोनों हलकों के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट की। उसके बाद अपने रोष प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा पर ई.डी., सी.बी.आई. और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर विरोधी नेताओं को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया ।
प्रदेश सचिव नवीन गौड़ के साथ सोमबीर नरवाल, अजमेर पहल, बिजेंद्र खेड़ी, संदीप मलिक और मोना सिवाच ने कहा कि पी. एम. नरेंद्र मोदी सत्ता के नशे में चूर हैं। वह चुन-चुन कर विरोधी नेताओं को निशाना बना रहे हैं तथा उन्हें मिथ्या आरोपों में जेल में डाल रहे हैं ।
देवेंद्र सैनी, हैप्पी लोहिया, सज्जन कुमार, मनजीत आर्य और अंकित सरगथल ने कहा कि पूरी तरह से बेकसूर दिल्ली के सी. एम. और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे पहुंचा कर भाजपा ने अपने ही विनाश को न्योता दिया है।


