गोहाना के विधायक और नगर परिषद की चेयरपर्सन ने भी संविधान निर्माता को किया नमन

गोहाना :-14 अप्रैल : रविवार को विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने भारतीय संविधान के सृजक डॉ. बी आर. अंबेडकर की जयंती पर उनको नमन किया ।
अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, बरोदा हलके के पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक भी पहुंचे ।
ओम प्रकाश मेहरा, अशोक बामनिया, राम मेहर मान, धूला राम, शमशेर भंडेरी और धर्मबीर मदीना ने कहा कि संविधान निर्माता ऐसे जातिविहीन समाज के पक्षधर थे जिसमें देश में रहने वाले हर नागरिक की केवल एक ही जाति भारतीय हो ।
आजाद सिंह मलिक, बंसी वाल्मीकि, भले राम नरवाल, रामू रामपाल वाल्मीकि, रवि इंदौरा, मुकेश देवगन, जगदीश राय मदीना और राम कुमार चहल ने कहा कि भारत का नवनिर्माण डॉ. अंबेडकर के आदर्शों के अनुसरण से ही संभव है ।


